लुधियाना(राजन मेहरा)
स्थानीय अदालत ने हथियार बरामदगी के मामले में बाई जगतार सिंह हवारा को बरी कर दिया है। ये फैसला वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी के दौरान सुनाया गया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अरुण वीर विशिष्ट की कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से यह फैसला सुनाया। आपको बता दें कि हवारा दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। साल 1995 में दिसबंर में पुलिस ने न्यू कुंदनपुरी में भारी मात्रा में आरडीएक्स और कई हथियार बरामद किये गए थे। इस मामले में हवारा को पुलिस द्वारा नामजद किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने हवारा को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आज उन्हें इस मामले में बरी कर दिया गया है। हवारा के वकील का कहना है कि माननीय न्यायधीश अरुणवीर वशिष्ट ने इस मामले का निपटारा करते हुए हवारा को बरी कर दिया है।

Scroll to Top