बठिंडा(कमल कटारिया)
मशहूर पंजाबी गायक अमृत मान के खिलाफ हिंसा को भड़काने वाले गीत गाने के आरोप में बठिंडा के थाना नहियावाला में धारा 294, 504 के तहत केस दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वकील एच.सी अरोड़ा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि अमृत मान की ओर से कई ऐसे गीत गाए गए है जिसमें नौजवानों को उकसाया गया है। जिसका नौजवान पीढ़ी पर गलत असर पड़ रहा है। पहले ही पंजाब में गैंगस्टरों का बोलबाला है दूसरी ओर अमृत मान द्वारा गाए गए ऐसे गाने हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं। एच.सी अरोड़ा ने शिकायत में बताया कि हाल ही में अमृत मान द्वारा एक गाना गया गया है जिसमे कहा गया कि “मैं ते मेरी रफल रकाने कंबीनेशन चोटि दा, राउण्ड वरगा नेचर जट दा चुन चुन वेरी ठोकी दा”, जिस दौरान यूट्यूब पर गाने की वीडियो में हथियारों को प्रमोट किया गया है। ऐसे भड़काऊ गाने हरे भरे पंजाब की खुशहाली में नई गैंगवार पैदा कर नौजवान पीढ़ी को उत्साहित होकर गलत रास्ते पर ले जा सकते है। फिलहाल आरोपी गायक अमृत मान अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।(गायक अमृत मान का फाइल फोटो )