जालंधर(योगेश कत्याल)
पंजाब में लगातार घट रहे भयानक सड़क हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी, जाना चुके हैं। ऐसा ही एक ओर दर्दनाक सड़क हादसा फगवाड़ा के गाँव सपरोड नज़दीक घटा है, जहाँ अनजाने वाहन की लपेट में आने साथ स्थानिक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे 2विद्यार्थियों की मौत और एक के गंभीर ज़ख्मी होने की सूचना मिली है।
इस हादके बाद में वाहन चालक मौके पर फ़रार हो गया। उधर घटना की सूचना मिलने पर स्थानिक पुलिस ने मौके पर पहुँच कर गंभीर रूप में ज़ख्मी हुए विद्यार्थी को इलाज के लिए सिवल हस्पताल फगवाड़ा में दाख़िल करवाया, जहाँ उस की हालत गंभीर होने कर कर उसे सिवल हस्पताल जालंधर रैफर कर दिया है।