जालंधर(मनु त्रेहन)
माँ के सजाए गए पावन दरबार में प्रज्वलित ममतामयी ज्योत सभी को धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती दिखाई दे रही थी। सभी माँ की इस पावन ज्योत के दर्शन केर अपने जीवन के मूल उदेश्य को सर्थिक करते प्रतीत हो रहे थे।
यह शुभ अवसर था अरोड़ा परिवार द्वारा संगत सिंह नगर में श्रद्धापूर्वक करवाए गए चौथे वार्षिक भगवती जागरण का। इस अवसर पर विधायक राजिंदर बेरी, मेयर जगदीश राज राजा, पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब मनोरंजन कालिया, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, पार्षद बंटी नीलकंठ, हलचल पंजाब समाचार पत्र के डायरेक्टर सोनू त्रेहन, डायरेक्टर आशु घई, भाजपा नेता रोबिन सांपला, परमजीत सिंह बल, अवनीत मसंद, टीटू भंडारी आदि ने शामिल होकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जागरण का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलित कर व गणेश वंदना से किया। इसके बाद पंजाब के प्रसिद्ध धार्मिक गायक गौतम जालंधरी ने मेला मैया दा, मेरा भोला न माने, भोला मस्त मलंग आदि भेंटें गाकर श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने अपनी मधुर आवाज के इतने सुर बिखेरे की श्रोता मंत्रमुग्ध होकर रातभर बैठे रहे। करीब ढाई बजे के बाद जागरण में ताराराणी की अमरकथा सुनाने का सिलसिला शुरू हुआ जो कि सुबह तक चलता रहा। सुबह होते ही भोर भई मां दिन चढ़ आया अंबे हो रही जय-जयकार मंदिर बिच आरती हो रही मां भेंट गाकर मैया की पवित्र आरती उतारी और हवले व काले चने का प्रसाद भक्तजनों को बांटा गया। जागरण में मां भगवती का सुंदर पहाड़ियों वाला भवन व पंजाब के प्रसिद्ध कलाकार कपिल कोहली की झांकिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
अरोड़ा परिवार की तरफ से विनीत अरोड़ा, मुनीश अरोड़ा, पंकज अरोड़ा, सतपाल सेतिया व संजय सेतिया ने जहाँ जागरण मे पहुंचे अतिथियों का आभार व्यक्त किया वहीँ उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।