जालंधर(रोहित शर्मा)
आज मजेस्टिक क्रिकेट क्लब व सारू क्रिकेट क्लब के बीच सुरनूसी में मैच खेला गया। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के कप्तान जतिष ने टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी का फैंसला लिया। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के ओपनर्स अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए, तीसरे नम्बर पर बलेबाज़ी करने उतरे अमोल चढ़ा और चौथे नम्बर पर बलेबाज़ी करने उतरे राकेश (गोगा) दोनों ने पारी को सम्भाला और 55 रनों की बेहतरीन सांझेदारी निभाई, जिसमें राकेश (गोगा) 20 गेंदों में 21 रन और अमोल चढ़ा ने 32 गेंदों में 34 रन, पुनीत 8 गेंदों में 15 रन, जतिष 13 गेंदों में 23 रन बनाए और सारू क्रिकेट क्लब को 129 रनों के लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे सारू क्रिकेट क्लब मजेस्टिक क्रिकेट क्लब की तूफानी गेंदबाज़ी और फ़िरकी गेंदबाज़ी के आगे घुटने टेकती नज़र आई और 118 रन पर सिमट गई। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के पेस गेंदबाज़ जतिष ने 4 ओवरों में मात्र 11 रन दिए, जोंटी 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट, नगेंद्र 4 ओवर में 30 रन, कमल ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट, राकेश (गोगा) 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए, मैच के फिनिशर जोंटी ने मैच का लास्ट ओवर किया जिसमें सारू क्रिकेट क्लब को जीत के लिए 1 ओवर में 15 रन चाहिए थे और मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के गेंदबाज़ जोंटी ने अपनी टीम को 2 महत्वपूर्ण विकेट लेके दिए और मात्र 4 रन दिए, जिसकी बदौलत मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने सारू क्रिकेट क्लब को 11 रनों से हरा एक और शानदार व रोमांचिक जीत दर्ज की।
जतिष और राकेश (गोगा) मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। जतिष ने आतिशी बलेबाज़ी करते हुए 13 गेंदों में 23 रन और पॉवरप्ले में 4 ओवर में 11 रन दिए और राकेश (गोगा) 20 गेंदों में 21 रन बनाए और 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए।