जालंधर/हलचल न्यूज़
अगर आपने अपने घर में वाई-फाई लगवा रखा है और आपके घर में दो फ्लोर हैं जिनमें से एक फ्लोर तक सिग्नल नहीं पहुंच पाता है तो आपको काम करने में काफी दिक्कत हो सकती है। हालांकि मार्केट में इस समस्या का भी समाधान आ चुका है और आप चाहें तो एक छोटे से डिवाइस को अपने घर में लगाकर स्लो इंटरनेट की समस्या को दूर कर सकते हैं। इस डिवाइस को आप बस अपने घर में कहीं भी लगा दें उसके बाद बस अपने आप ही इंटरनेट की स्लो हो चुकी स्पीड बढ़ जाएगी। ये डिवाइस WiFi सिग्नल एक्सटेंडर कहलाता है। आज हम आपको ऐसे ही बेहतरीन सिग्नल एक्स्टेंडर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगे।
Zyxel Wireless N300 N Range
Zyxel Wireless N300 N Range ये वाई-फाई सिग्नल एक्सटेंडर फ्लिपकार्ट पर 1,149 रुपये में उपलब्ध है। इसे लगाकर आप अपने घर के वाईफाई का सिग्नल बूस्ट कर सकते हैं क्योंकि ये सिगनल की रेंज को बढ़ा देता है जिसके बाद दूर बैठा हुआ शख्स भी अपने डिवाइस में फास्ट इंटरनेट का लुत्फ़ ले सकता है। ये एक्सटेंडर 300 Mbps की धुआंधार स्पीड सपोर्ट करता है।
TP-Link TL-WA855RE Wi-Fi Range Extender
TP-Link TL-WA855RE Wi-Fi Range Extender आप अपने घर में लगा सकते हैं, अगर आपका घर बड़ा है और इसमें सिग्नल स्लो होने की दिक्कत आती रहती है तो ये डिवाइस आपकी दिक्कत को दूर कर देगा और आप तूफानी स्पीड में इंटरनेट का एक्सपीरियंस कर सकते हैं। इस डिवाइस पर 16 फीसद का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है और इस डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे महज 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
TP-Link WA850RE(IN)300MBPS Single band 300 Mbps WiFi
TP-Link WA850RE(IN)300MBPS Single band 300 Mbps WiFi को फ्लिपकार्ट से आप 1,849 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ये सिग्नल एक्सटेंडर आकार में काफी छोटा होता है और इसे घर में कहीं पर भी प्लेस किया जा सकता है। ये वाई फाई सिग्नल एक्सटेंडर 300 Mbps की स्पीड सपोर्ट करता है।