जालंधर(विनोद मरवाहा)
समाज सेवी संस्था एकनूर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस को समर्पित नशे के खिलाफ शहर में निकाली गई साइकिल यात्रा में बारिश होने के बावजूद लोगों की भीड़ कम नहीं हुई। भारी वर्षा होने पर भी प्रदीप खुल्लर एवं उनके साथियों ने बारिश की परवाह किए बिना यात्रा को पूर्ण किया। इन सभी का उत्साह बस देखते ही बन रहा था।
नशों के खिलाफ आम आदमी को जागरूक करने हेतु निकली यह यात्रा 120 फुटी रोड से शुरु होकर बाबू जगजीवन राम चौक, अड्डा बस्ती गुजान, बस्ती नौ, स्पोर्ट्स मार्केट, फुटबॉल चौक, बस्ती अड्डा, ज्योति चौक, कंपनी बाग चौक, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक, चीन गेट, शेरपुर चौक, मीरा हीरा गेट,पटेल चौक, कपूरथला चौक, हरबंस नगर, शास्त्री नगर, न्यू शास्त्री नगर से होती हुई 120 फुटी रोड पर जाकर संपन्न हुई।
इस यात्रा में विशेष रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, पूर्व गवर्नर इकबाल सिंह, आर एस एस के पुरुषोत्तम, उद्योगपति एवं देवी तलाब मंदिर के महासचिव राजेश विज, उद्योगपति गुरशरण सिंह, उद्योगपति अमीर सिंह, सग्गू पंजाब जागृति मंच के महासचिव दीपक बाली, अजीत अखबार के कार्यकारिणी सदस्य सरदार सतनाम सिंह मानक, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया, पंजाबी गायक कलेर कंठ, पंजाबी गायक मांगीलाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा, पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष श्री महेंद्र भगत, सरदार अमरजीत सिंह अमरी, पार्षद पति अमित शाह, भाजपा जिला महामंत्री अर्जित ढींगरा, भाजपा नेता सौरव सेठ, भाजपा नेता अमित रुद्रा, भाजपा नेता एच डी ग्रुप के चेयरमैन आशीष कपूर, डॉ हरीश कपूर, डॉ नवनीत कपूर वेरी हॉस्पिटल एवं पारुल एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर प्रवीण बेरी, राजीव दुग्गल, संदीप कुमार, संगत राम, सीमा सोनी, दैनिक जागरण के जीएम नीरज शर्मा, लकी मल्होत्रा, आत्मप्रकाश, बबलू, गोल्डी भाटिया, मोनिक नंदा, लकी रहेजा, अनिल शर्मा, अजीत शर्मा, दर्शन सिंह, अशोक चड्डा शामिल थे।
इसके अलावा संस्था के अध्यक्ष प्रदीप खुल्लर, विजय कुमार, दीपक सिंह राठौर, अश्विनी गोंडी, जसवीर सिंह जैसों, करण गाबा, विंकल बिल्ला, बबलू आदिवाल, गिनी सरल, गगनदीप सिंह, लंबरदार गुलशन, आजाद सिंपू सिंह, हरकेश भगत, ऑल बेबी पवन कपूर, सुरजीत सिंह भुल्लर, हरजिंदर सिंह ओबरॉय, तुषार गांधी, देवेंद्र वीर, बंटी सिद्धू, सफेद कुमार सोडी, सुनील कुमार थापा, बाबा साईं भगत, हर्षित खुल्लर, रमन रंधावा, भूपेंद्र सिंह पंगु, अरिजीत सिंह पवार, रामलाल व चंदन सिंह, हरकेश कुमार रमेश कुमार, अशोक गोंदी, अश्विनी कुमार, राकेश बूंदी के अलावा कई शामिल थे।
संस्था के अध्यक्ष प्रदीप खुल्लर नेयात्रा में शामिल सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद भी किया।