बठिंडा(कमल कटारिया)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बठिंडा जिले की विशेष बैठक हुई जिसमें 1 अगस्त से शुरू होने वाले अखिल भारतीय एबीवीपी के अभियान सेल्फी विद केंपस यूनिट के बारे कार्यशाला रखी गई। जिसमें सेल्फी विद केंपस यूनिट के प्रांत संयोजक सुखदीप सिंह खैरा जी ने बताया के पूरे पंजाब में सेल्फी विद केंपस यूनिट अभियान चलाया जाएगा जिसमें पंजाब के लगभग 400 कैंपसों की इकाइयां बनाई जाएगी। इस अभियान को पंजाब के सभी जिलों में चलाया जाएगा इसमें स्कूल-कॉलेज में जाकर सेल्फी के साथ साथ नहीं टीम की घोषणा भी की जाएगी।
इसके साथ ही इस बैठक में विशेष तौर पर पहुंचे (पटियाला-बठिंडा) विभाग संगठन मंत्री सौरभ कपूर ने कहा इस अभियान में एबीवीपी द्वारा स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के साथ सेल्फी लेने और नया संपर्क कर बनाने का काम भी किया जाएगा।इसके साथ ही सेल्फी विद केंपस यूनिट के बठिंडा संयोजक सुरेंद्र सिंह ने बताया के इस अभियान में एबीवीपी बठिंडा ज्यादा से ज्यादा स्कूलों कालेजों में अपना यूनिट बनाएगी।इस मौके पर सह जिला संयोजक सिमरन सिंह ढिल्लों मैं मेंबरशिप अभियान की भी चर्चा की। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से नगर छात्रा प्रमुख सिमरन सहोता, अंकुश सिंगला, राजा कोहली, कसिक सिंगला, रुपिंदर सिंह, सौरव बंसल, आकाशदीप, कमलजीत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।