चिकमंगलुरु (हलचल नेटवर्क)
चिकमंगलुरु के एसपी ने जनवरी में अपने अधीन आने वाले पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर उनसे अपनी फिटनेस मेंटेन रखने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पुलिसकर्मी अपना वजन घटाते हैं तो उन्हें उनकी पसंद के थाने में नियुक्त किया जाएगा। इस योजना के तहत 34 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई ने अपने नाम का रजिस्ट्रेशन कराया। एसपी ने ऑफिस में वजन मापने वाली मशीन भी रखवा दी, जिससे पुलिसकर्मियों को अपने वजन कम करने के अभियान में मदद मिलती रहे।
एसपी ने बताया कि जनवरी से अब तक 16 पुलिसकर्मियों को अपना वजन 5 किलो तक कम करने में सफलता मिली,उनका तबादला उनकी पसंद की जगह तारीकरे कर दिया गया है। अगर औसत को देखें तो योजना में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों का वजन करीब 7 किलो कम हो गया है। कुछ पुलिसकर्मियों ने अपना वजन 10 किलो तक घटाया है। कुछ पुलिसकर्मी चर्बी घटाने के लिए सुबह और शाम घंटों तक टहले तो कुछ पुलिसकर्मियों ने मोटापा कम करने के लिए स्विमिंग, साइक्लिंग और योगा का सहारा लिया।