पंजाब में बलात्कार की घटनाएँ लगातार बढ़तीं जा रही हैं। कुछ शरारती तत्वों की तरफ से अपनी हवस मिटाने के लिए आए दिन इन घटनाएँ को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसी ही एक ओर घटना होशियारपुर के मोहल्ला दशमेश नगर से सामने आई है। जहाँ पड़ोस में रहते व्यक्ति ने लड़की के साथ विवाह करवाने का झाँसा दे कर जबर -बलात्कार किया। पीडित मुताबिक वह होशियारपुर के सरकारी कालेज में पढ़ती है। कुछ दिन पहले उन के पड़ोस में रहने वाली औरत ने उसे अपने घर बुलाया और अपने किसी रिश्तेदार के साथ मेरा विवाह करवाने की बात कही। विवाह का झाँसा दे कर उस ने मेरे उस व्यक्ति के साथ नाजायज सम्बन्ध बना दिए।
इस के बाद पीड़ता और उस के परिवार ने जब इस की शिकायत पुलिस को दर्ज करवाई तो उक्त मुलजिमों ने उसे और उस के परिवार को जान से मारने की धमकी देनीं शुरू कर दीं। पुलिस का कहना है की सम्बन्धित लड़की के बयान दर्ज कर लिए हैं, जिन के आधार पर मुलजिमों ख़िलाफ़ बनती कार्यवाही की जायेगी।