जालंधर(विशाल कोहली)
पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस मोदी सरकार की ‘जन विरोधी नीतियों’ और क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) मुद्दे को लेकर 15 नवंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस का मानना है कि इस समझौते से किसानों, दुकानदारों, छोटे और मध्यम उद्योगों को भीषण मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। पंजाब कांग्रेस ने कहा कि प्रस्तावित व्यापार समझौता किसानों के हितों के विरुद्ध है। पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ की अध्यक्षता में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक में 15 नवंबर को जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया।
जाखड़ ने कहा कि पार्टी ने विभिन्न मोर्चों पर मोदी सरकार की ‘जनविरोधी’ नीतियों और ‘विफलताओं’ को उजागर करने के लिए 15 नवंबर को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है।

Scroll to Top