लुधियाना( राजन मेहरा)
श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें गुरुपर्व को समर्पित गुरुद्वारा श्री नानकसर शहीद बाबा बचित्र सिंह जी बस्ती मणि सिंह से एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस नगर कीर्तन के दौरान बड़ी संख्या में संगतों ने बड़े उत्साह, और भक्ति के साथ भाग लिया। इसमें सभा समितियां, कीर्तनी जत्थे, गतका पक्ष भी शामिल थे। जहां बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे। वहीं नगर कीर्तन में शामिल विभिन्न बैंड पार्टियां भी गुरु महाराज द्वारा गाए गए अल्लाही बानी के शब्दों की आकर्षक धुन बजाकर मंत्र मुग्ध कर रही थीं।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक, मुख्तियार सिंह चीमा ने कहा कि गुरु नानक देव संपूर्ण मानवता के गुरु हैं और हम बहुत भाग्यशाली हैं। हमारे पास उनके 550 वें गुरुपर्व को मनाने का एक अद्भुत समय है। इस अवसर पर, नगर कीर्तन के मार्ग में भक्तों का द्वारा स्वागत करते हुए लंगर लगा कर सेवा की गई। इस अवसर पर धार्मिक और राजनीतिक हस्तियों के अलावा, नगर कीर्तन में सेवा करने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों को भी शासन समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहन सिंह, मंजीत सिंह, हरनेक सिंह, कार्यालय प्रबंधक रंजीत सिंह, गुरजीत सिंह, रंजीत सिंह खुमानो, गुरदियाल सिंह, अमरजीत सिंह, तरसेम सिंह, अमरीक सिंह, सुरिंदर सिंह अरोड़ा, बलदेव सिंह, पूरन सिंह, मखन सिंह चौहान, गुरचरण सिंह, आदि ने सेवा में विशेष योगदान दिया।