बठिंडा (कमल कटारिया/सुखमंदर सिंह)
पंजाब भर में नशे का कारोबार लगातार बड़े पैमाने में अपने पाव पसारता जा रहां है। नशे के सौदागर पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे से युवाओं की रगों में नशा घोल रहे है। हालाकिं इन नशे के कारोबारियों के खिलाफ पंजाब पुलिस कार्यवाई भी करते नजर आती है लेकिन बावजूद इसके पूरे राज्य में इनकी दुकानें अभी भी आसानी से पनप रही हैं।
नशे की दिनों दिन बढ़ रही तस्करी पर नकेल कसने के लिए जिला बठिंडा पुलिस द्वारा समय समय पर विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी के तहत आज सीआईए स्टाफ 2 टीम ने नशे के दो ऐसे ही सौदागरों को धर दबोचा। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 15 ग्राम हेरोइन व 700 नशीली गोलियां बरामद की है। जानकारी अनुसार ए.एस.आई अमरिंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय ठंडी सड़क के नजदीक दीपक कुमार उर्फ दीपा पुत्र सुशील कुमार निवासी प्रताप नगर अजय कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी जनता नगर को नशीले पदार्थो सहित दोनों आरोपियों को मोके पर गिरफ्तार किया है जिन से पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर पुलिस टीम ने उक्त दोषियों पर थाना कैनाल में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 187 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।