जालंधर(विनोद मरवाहा)
अखिल भारतीय दुर्गा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री – श्री 108 स्वामी सिकंदर महाराज जी के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से आज प्राचीन शिव मंदिर, नजदीक दोमोरिया पुल में मां बगलामुखी साप्ताहिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। श्री स्वामी जी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों अनुसार सोशल डिस्टन्सिंग का कड़ाई से पालन किया गया।


इस अवसर पर संगठन के पंजाब प्रधान विशाल शर्मा ने बताया कि मां बगलामुखी तंत्र की सबसे बड़ी देवी हैं और कठिन समय में अपने भक्तों को संबल देती हैं। उन्होंने बताया कि माँ बगलामुखी हवन यज्ञ में इतनी क्षमता है कि यह भयंकर तूफान से भी टक्कर लेने में समर्थ है। आज हवन कर देश से कोरोना के संकट को दूर करने एवं सभी देशवासियों की उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई है।
उन्होंने बताया कि हम लोगों ने हवन यज्ञ में आहुति देकर कोरोना वायरस के प्रकोप को खत्म करने की माँ बगलामुखी से मन्नत मांगी है कि सभी देशवासी इसके प्रकोप से बचे रहें। माँ बगलामुखी का आर्शीवाद जिस के सिर पर हो उसका कोरोना क्या बिगाड़ सकता है। यही कामना करते हैं कि आज के बाद देश भर में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने न आए।
इस अवसर पर प.चक्र प्रसाद, शंकर दास व अखिल भारतीय दुर्गा सेना के मीडिया प्रभारी राकेश महाजन भी उपस्थित रहे।

Scroll to Top