जालंधर(हलचल नेटवर्क)
राजस्थान के बीकानेर में एक दर्दनाक हादसा घटा है। वहां डुंगरगढ़ नज़दीक नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक की भयानक टक्कर हो गई है। इस हादसो में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोगों के ज़ख्मी होने की ख़बर है। इस के बाद ज़ख़्मियों को नज़दीक के अस्पतालों में भरती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा यात्री बस के बीच सीधी टक्कर कारण घटा है। यह टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बस का एक तरफ़ का हिस्सा पूरी तरह के साथ क्षतिग्रस्त हो गया और यह पलट गई है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची।
राजस्थान सरकार ने इस हादसो की जांच के आदेश दिए हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि राहत टीमों ने वाहनों में फंसे व्यक्तियों को बहुत मुशक्कत के साथ बाहर निकाला है। बता दें कि इस से पहले इसी महीनो की 11 तारिख को भी बीकानेर जिले में एक ख़तरनाक हादसा घटा था,जिस में 7लोगों की मौत हो गई थी।