लुधियाना ( राजन मेहरा )
श्री बालाजी मित्र मंडल सुंदरकांड एवं लंगर सेवा समिति दरेसी लुधियाना द्वारा साप्ताहिक लड़ीवार संगीतमय सुंदरकांड पाठ आजाद नगर में भट्ट परिवार के निवास पर किया गया
सर्वप्रथम मुख्य यजमान श्री रमेश भट्ट सलिल भट्ट आशारानी भट्ट सक्शी भट्ट संदीप भट्ट धरु्विश भट्ट नैनिका भट्ट लीना भट्ट नायरा भट्ट कनिष्का भट्ट ने मिलकर बालाजी एवं गणेशजी का आह्वान करते हुए पवित्र ज्योति प्रज्ज्वलित करवाई तत्पश्चात मित्र मंडल के नवीन चितकारा नवीन शर्मा सर्वजीत शर्मा गोपाल सुनेजा सन्नी मल्होत्रा बाबला शर्मा प्रिंस प्रहलाद प्रजापति संजय अमित छाबड़ा दीपक शर्मा केशव शर्मा लाडी ग्रोवर सभी ने मिलकर बालाजी का संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया इस दौरान गोपाल सुनेजा ने मधुर भजनों से उपस्थित संगत को भावविभोर कर दिया, नवीन शर्मा ने झंडा लहरा कर उपस्थित संगत को बालाजी का आशीर्वाद दिलाया केशव शर्मा ने छप्पन भोग भजन के साथ बालाजी को भोग अर्पित किया कीर्तन के पश्चात सभी भक्तों ने मिलकर बालाजी की आरती की
आरती के पश्चात नवीन चितकारा ने पवित्र जल के छींटें देकर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे हुए प्रसिद्ध समाजसेवी मन्नु अरोड़ा ने परिवार को बालाजी का स्वरुप देकर सम्मानित किया। मित्र मंडल के सरबजीत शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा हर शनिवार दरेसी हनुमान मंदिर प्रांगण में हर रविवार को बालाजी भक्तों के निवास पर निष्काम सुंदरकांड पाठ किया जाता है एवं हर मंगलवार दरेसी हनुमान मंदिर में बालाजी के आशीर्वाद से विशाल भंडारा लगाया जाता है शर्मा ने बताया कि सुंदरकांड का पाठ ही कलयुग में एकमात्र सहारा है सुंदरकांड के पाठ में जीवन की तमाम खुशियों का खजाना है