जालंधर(हलचल नेटवर्क)
नवरात्र शुरू होते ही मां वैष्णों के भक्तों के लिए एक बढ़िया खबर है. अगर आप ट्रेन से मां के दरबार यानी कटरा जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRTC) के वेबसाइट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. जाने वाले आज ही इस ट्रेन के लिए बुकिंग ले सकते हैं. ये ट्रेन दिल्ली से कटरा के बीच चलेगी. जहां पहले यहां पहुंचने के लिए यात्रियों को 12 घंटे का समय लगता था, वहीं अब ये सफर सिर्फ 8 घंटे में तय हो जाएगा. वंदे भारत एक्प्रेस की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे है.
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) 3अक्टूबर से शुरू होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बता दें इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाले पहले वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. बता दें दिल्ली से कटरा के बीच यह ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू-तवी में भी रुकेगी.