जालंधर(केवल कृष्ण)
जालंधर महानगर के सीनियर कांग्रेस नेता गगनदीप अरोड़ा ने आज यहाँ जारी एक ब्यान में कहा कि साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद भी प्रधानमंत्री के पास जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है। अपने को जनता का चौकीदार कहने वाले मोदी की चौकीदारी में आमजन की गाढ़ी कमाई के 70 हजार करोड़ रुपये लूट लिए गए और वे कुछ नहीं कर पाए।
श्री अरोड़ा ने कहा कि हालिया दिनों में पीएम की पंजाब सहित देश भर में कई सभाएं हुईं हैं, लेकिन वे जनता को अपनी उपलब्धि तक नहीं बता पाए। वे कांग्रेस पार्टी व विरोधी दल के नेताओं को ही कोस रहे हैं। जनता सब कुछ जान चुकी है। काले धन की वापसी, हर साल दो करोड़ नवजवानों को नौकरी, किसानों के एसएमपी में बढ़ोतरी, गरीबों के खातों में 15 लाख देने का वादा सब जुमला साबित हो रहा।