लुधियाना(राजन मेहरा)
महामंडलेश्वर मुकेशानंद गिरी जी महाराज ने एक महीने के भीतर महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक आश्रम में एक साधूश्री रुद्र पशुपति महाराज की हुई हत्या व पालघर में जूना अखाड़ा के पूज्य संत स्वामी कल्पवृष गिरी तथा सुशील गिरी जी एवं उनके कार चालक की बर्बरता पूर्वक हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोनो मामलों की सी.बी.आई से जांच की मांग केंद्र सरकार से की। मुकेशानंद गिरी जी ने पिछले कुछ महीनों में देश के अल्ग-अल्ग हिस्सो में एक के बाद एक साधुओं की हो रही हत्याए आम घटनाएं न होकर गहरी साजिश का हिस्सा हैं। अगर नांदेड़ में लिंगायत समुदाय के साधू श्री रुद्र पशुपति महाराज की हत्या मामले में आश्रम के ही एक अन्य साधू का हाथ होने के नांदेड़ पुलिस के दावों पर कहा पुलिस का यह दावा जल्दबाजी में उठाया गया कदम हो सकता है। अगर इस हत्याकांड के पूरे प्रकरण की देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सी.बी.आई से जांच करवाई जाए तो हत्या के पीछे हिन्दू विरोधी ताकतों के शामिल होने का खुलासा होने में देर नहीं लगेगी। उन्होने जहां केंद्र सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की वहीं हिन्दू समुदाय के आश्रम प्रंबधको से आग्रह किया कि वह सरकारी तंत्र के सहारे रहने की बजाए हिन्दू धर्म के आश्रमों व मठों की सुरक्षा के प्रंबध स्वयं करने के प्रयत्न करें।