जालंधर(हलचल नेटवर्क)
कांग्रेस के हरियाणा महिला सेल की प्रवक्ता सविता चौधरी के साथ मारपीट और लूटपाट की गई। वारदात का आरोप उनके पड़ोसी पर ही है। मारपीट का विडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें 3 महिलाएं कांग्रेस नेता के बाल खींचते हुए पिटाई करती दिखाई दे रही हैं। कांग्रेस नेता की शिकायत पर पुलिस ने 3 महिलाओं सहित पांच लोगों पर बाल उखाडऩे, गर्दन दबाने और सोने की चेन छीनने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। खबर लिखे जाने तक किसी को भी अरेस्ट नहीं किया गया था। सविता चौधरी इन दिनों हथीन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का दावा ठोक रही हैं।बताया गया है कि घर के आगे खड़ी कार हटाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक सविता शनिवार शाम साढ़े 5 बजे ड्राइवर के साथ घर पहुंची, तो घर के आगे उनकी पड़ोसी की कार खड़ी थी। ड्राइवर ने गाड़ी हटाने को कहा तो पड़ोसी से कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई। इस दौरान पड़ोसी के घर की महिलाओं पर भी मारपीट करने और सविता चौधरी की सोने के चेन छीनने का आरोप है। आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी थी। सूचना मिलने पर भवनकुंड चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।