जालंधर(विशाल कोहली)
धन् धन् श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित गुरूद्वारा छेवीं पातशाही लंबा पिंड जालंधर में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की हाजिरी मे विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। किशनपुरा रोड जालंधर में पुष्प वर्षा कर साथ में गुरू की संगत के लिए लंगर की वयवस्था की गई। साथ मे आतिशबाजी कर नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाई। नगर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि अमरजीत सिंह अमरी ने कहा कि आज बहुत ही सौभाग्य का दिन है कि धन् धन् गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व को मनाया जा रहा हैं। वही आज हमें अयोध्या में श्री राम मंदिर के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पूरे भारतवर्ष में खुशी की लहर छा गई है।
भाजपा देहाती जिला जालंधर के प्रधान अमरजीत सिंह अमरी ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी जी को पूरे भारतवर्ष को दोहरी खुशी देने के लिए हृदय से धन्यवाद किया। राष्ट्रीय सिख संगत देहाती ज़िला जालंधर के सहसंजोयक देवकीनन्दन ठुकराल ने कहा कि हमारे लिए बहुत ही खुशी का माहौल बना हुआ हैं क्योंकि श्री गुरु नानक देव जी महाराज के जन्मस्थान ननकाणा साहिब में करतारपुर पाकिस्तान में दर्शन करने के लिए रास्ते खोले गये हैं । जिसमें राष्ट्रीय सिख संगत देहाती ज़िला जालंधर के संयोजक गुरप्रीत सिंह रिंकू, महामंत्री हरप्रीत सिंह बेदी,पूर्व पार्षद सुरेश मरवाहा, सुखविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, राम पाल वर्मा, राजेश मुरगई, रंजीत सिंह व अन्य हाजिर थे ।