जालंधर(योगेश कत्याल)
बीती रात थाना भार्गव कैंप के इलाके मॉडल हाउस में लाली मोबाइल शॉप पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर नगदी और मोबाइल का सामान चोरी कर लिया सभी चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद होगे बीती देर रात 3:00 बजे के करीब दो चोर दुकान के अंदर घुसे और 30 से 40000 के की नगदी और मोबाइलों का सामान चोरी करके ले इस बारे पुलिस को सूचित किया गया एएसआई शिंगारा सिंह मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे थे दुकान मालिक लाली ने बताया कि जब वह आज सुबह दुकान पर आया तो उसने देखा कि दुकान के अंदर चोरी हो गई है