लुधियाना( राजन मेहरा)
शिरोमणी अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान के द्वारा हिंदू राष्ट्र की अवधारणा के खिलाफ पंजाब बंद के आह्वान की शिव सेना पंजाब ने कड़े शब्दों में निंदा की है। सेना ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की अवधारणा किसी धर्म समाज यां जाति के खिलाफ नही है। शिव सेना पंजाब के प्रदेश महासचिव रितेश राजा ने कहा कि मान का दिमागी संतुलन ठीक नही है तथा सालों से खालिस्तान के मुद्दे का शव उठाए अपनी सियासी जमीन को जमा कर विदेशों से पैसा खा रहे है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए निर्णय के खिलाफ बोल कर हिंदू समाज की भावनाओ के खिलाफ तथा कश्मीर में आतंकवाद के नकेल कसने के लिए धारा 370 को तोड़े जाने का विरोध का आतंकवाद के प्रति हमदर्दी का प्रकटावा कर मान ने रोटिया सेंकनी शुरु की है। राजा ने कहा कि असल में मान शुरु से आतंकवाद के मुद्दे को हवा देकर अपनी उल्लु सीधा करने में लगे रहते है तथा कोई भी समझदार समाज उनकी बात को गंभीरता से नही लेता। उनकी पार्टी का एक मात्र एजेंडा ही आतंकवाद है। उन्होंने कहा कि मान हमेशा ही राष्ट्रीय कद्रों कीमतो की तौहीन करने में खुद को बड़ा महसूस करते है। पंजाब के शांति प्रिय लोग जो आतंकवाद के काले दौरे से निकल चुके है ऐसे नेताओं को मुंह नही लगा रहे। सेना नेता राजा ने कहा कि पंजाब सरकार को ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जो लोगो की भावनाओं को भडक़ा कर समाज में अस्थिरता लाने का प्रयास करते रहते है। उन्होंने कहा कि शिव सेना पजांब 25 जनवरी को पंजाब बंद कर विरोध करती है तथा खुला चैलेंज करती है कि उनके कार्यलय हमेशा की तरह खुले रहेगें। मान में हिम्मत है तो बंद करवा कर दिखाए। उन्होंने पंजाब के लोगो का आह्वान किया कि ऐसे लोगो को मुंह न लगाए तथा पंजाब बंद को किसी कीमत पर सफल न होने दिया जाए। इस मौके पर पंजाब चेयरमैन प्रियंक शर्मा, उप प्रधान राकेश अरोड़ा, उप प्रधान रोहित जोशी, जिला महासचिव पवन मान, शामिल थे।

Scroll to Top