लुधियाना(राजन मेहरा)
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाने की घोषणा से अब केंद्र सरकार अपने हाथ खींच रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीसरा चरण दो हफ्ते बढ़ाने का ऐलान जरूर किया पर ज्यादातर चीजें उसने राज्यों के हाथ में छोड़ दी है। केंद्र के इस रवैए को समझ कर अब राज्यों ने भी अपने हिसाब से फैसला करना शुरू कर दिया है। पहले भी राज्य अपने यहां के मरीजों और संक्रमण की संख्या के हिसाब से फैसले करते थे पर अब ऐसा लग रहा है कि लॉकडाउन का पूरा मसला ही राज्यों के हाथ में चला जाएगा। तेलंगाना ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। केंद्र सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन किया है लेकिन इसके बीच ही तेलंगाना ने 29 मई तक अपने यहां लॉकडाउन बढ़ा दिया है।
लॉकडाउन को 29 मई तक रखने या उसके बाद भी बढ़ाने का फैसला अब तेलंगाना सरकार का है। वह इस अवधि में सिर्फ इतना करेगी कि केंद्र की ओर से रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के लेकर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करेगी। हालांकि इसमें भी वह चाहे तो कुछ बदलाव कर सकती है। तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह 17 मई से आगे इस महीने के अंत तक लॉकडाउन बढ़ाएगी। राज्य सरकार इस पर विचार कर रही है। लॉकडाउन जोन के हिसाब से होगा। पंजाब, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा जैसे कई राज्य लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। दिल्ली में भी लॉकडाउन का बढ़ना तय है कि पर यहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तय किया है कि वे अपनी तरफ से कुछ नहीं कहेंगे, जो केंद्र सरकार कहेगी, उसका पालन करेंगे।

Scroll to Top