जालंधर(विनोद मरवाहा)
मनुष्य शरीर मोक्ष का दरवाजा है। यह साधन है। तुम्हारे जीवन के अंदर जो कुछ भी जिम्मेदारियां हैं, उनको बढ़िया से बढ़िया तरीके से निभाओ, परंतु एक और जो तुम्हारी जिम्मेदारी है, अपने अंदर बैठे भगवान का अनुभव करने की, उस जिम्मेदारी को मत भूल जाओ।
उक्त आशीर्वचन अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन(रजि.) के संचालक व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 108 स्वामी सिकंदर जी महाराज ने प्राचीन शिव मंदिर, दामोरिया पुल, रेलवे रोड में आयोजित साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ को अलप विश्राम देने के बाद कही। इस अवसर पर गुरु माँ नीरज रत्न सिकंदर जी भी विशेष रूप से उपस्थित थीं।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दूध में माखन छिपा होता है, नन्हे से तिल में तेल छिपा होता है और चकमक पत्थर के भीतर आग छिपी होती है, लेकिन बाहर से किसी को दिखाई नहीं देती,उसी प्रकार तुम्हारा परमात्मा तुम्हारे हृदय में विराजमान है, लेकिन तुम्हें इसका ज्ञान नहीं है। श्री स्वामी जी के अनुसार जब वह परमपिता परमात्मा तुम्हारे अंदर बैठा है तो स्वर्ग और कहीं हो ही नहीं सकता।
बस,बात इतनी है कि उसको जानने के लिए एक अच्छे गुरु की ज़रूरत है।
इस अवसर पर गुरु माँ नीरज रत्न सिकंदर ने साधकों को नव वर्ष की शुभकामनायें देते हुए कहा कि नए साल में सभी को केवल खुशी की कामना करनी चाहिए और पिछली गलतियों से सबक लेना चाहिए। ताकि आगे उन गलतियों की वजह से दोबारा कोई परेशानी न हो। जरूरी नहीं है कि आप केवल 1 जनवरी को ही नए साल खुशी में मनाएं बल्कि इससे सीख लेते हुए पूरे साल अपनी जिंदगी में खुशी, उत्साह और उमंग को बनाए रखें।
इस अवसर पर अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन (रजि.) के पंजाब प्रधान विशाल शर्मा, वैभव शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, राकेश महाजन, राहुल शर्मा, राधा अरोडा, कमल मल्होत्रा, बिन्नी वोहरा, अनुज जोशी, शुभम, नीरज, मनोज जैन, स्वप्निल शर्मा, राहुल वर्मा, सोनू राय, रवि नागर, कमलेश व्यास, अशोक जोशी, अमित जोशी, राहुल, , अशोक शर्मा, नीरज, जयभगवान, अनिल शर्मा, चंदन तिवारी, आशीष गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, विनोद शर्मा, कमल कांत, लवली कुमार, कृष्णा कुमार, नरिंदर कुमार, अजय सेठ, मुकेश, लालचंद मल्होत्रा, अविनाश महेंद्रू, विक्की खन्ना, गौतम शर्मा, कुलदीप सिंह, मोहन लाल, सोहन लाल, बाल किशन, राजकुमार शर्मा, मनीष गुप्ता, गोपी वर्मा, राजवंश मल्होत्रा, पवन बस्सी, प्रिंस अरोड़ा, मुकेश सहदेव, अश्वनी कपूर, विनय शर्मा, सहित माँ भक्त काफी संख्या में उपस्थित थे।