जालंधर(हलचल नेटवर्क)
करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान ने अब नया पैंतरा चला है। कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बजाय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता देने का फैसला किया है। करतारपुर कॉरिडोर भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए नौ अक्तूबर को खोला जाएगा।
पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि हम करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करना चाहते हैं। वह सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। कुरैशी के मुताबिक मनमोहन सिंह को जल्द ही औपचारिक निमंत्रण भी भेजा जाएगा। कश्मीर पर झल्लाया पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित नहीं करने का मन बना चुका है।

Scroll to Top