लुधियाना(राजन मेहरा)
विश्व प्रेम मिशन परिवार की तरफ से स्थानीय काकोवाल रोड स्थित श्री प्रेम धाम में नव वर्ष के प्रथम सत्संग का आयोजन किया गया। महामंडलेश्वर मुकेशानंद गिरी जी महाराज ने भक्तों संग बीते वर्ष में जान-अनजाने में हुई भूलों के लिए क्षमा याचना ठाकुर जी के चरणों में की। मुकेशानंद गिरी जी ने मानव जीवन को अनमोल बताते हुए कहा कि सांसारिक इच्छाओं का त्याग कर हर पल प्रभु नाम का सिमरन करे। सांसारिक इच्छाओं का कोई अंत नहीं। एक इच्छा पूर्ण होती है तो दूसरी इच्छा की कामना मन में उत्पन्न हो जाती है। अगर इच्छा रखनी ही है तो प्रभु को प्राप्त करने की इच्छा मन में व्यक्त करें। सांसारिक इच्छाएं मातृ लोक में ही सहायक होंगी। मगर प्रभु मिलन की इच्छा अगर पूर्ण हुई तो 84 लाख योनियों के आवागमन के चक्कर से जहां मुक्ति मिलेगी,वहीं सांसारिक सुख सुविधाएं भी खुद-ब-खुद पूर्ण होंगी। अर्थात प्रभु के नाम सिमरन से लोक के साथ परलोक भी संवर जाएगा।
महिला संकीर्तन मंडल की तरफ से प्रस्तुत शिव चालीसा पाठ के साथ सामूहिक आरती उतार भक्तों ने सत्संग को विश्राम दिया। भगवन का अर्पित भोग व चरणामृत प्रसाद के रुप में वितरित हुआ। इस अवसर पर दीपक मनचंदा, गोपाल दास , ,सुदेश गोयल, रवि गोयल, पंडित सोहन लाल, विनोद गोयल,प्रेम सिंगला,सुमित गोयल,वरुण मिगलानी , रोबिन मित्तल, यदु सिंगला, गौरव बंसल,ललित गोयल, डिंपल, ऋचा कालिया, संजीव मिगलानी, इन्दरपुल सिंह अरोड़ा ,मनोज शर्मा, रूबी ठाकुर,राजीव शर्मा,महेश सिंगला,अमित शर्मा, समीर अब्रोल, लखवीर सिंह,राजिंदर सिंह, राजिंदर पॉल शर्मा , बेअंत सिंह, रगबीर सिंह, डीएनडायल कपूर, कैलाश नारंग , रमन कुमार, प्रेम चाँद, सुधीर , आदि भी उपस्थित थे।