बठिंडा(कमल कटारिया)
स्थानीय सरकारी स्कूल से 7 दिन पहले रहस्यमयी ढंग के साथ लापता हुई 3 नाबालिग छात्राएँ को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है। यह नाबालिग छात्राएँ बठिंडा के सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल में 7वीं जमात की छात्राएँ हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारी प्रैस कान्फ़्रेंस कर सकते हैं।
मिली जानकारी अनुसार बठिंडा के माल रोड स्थित सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल में पढ़ने वाली 3 नाबालिग छात्राएँ 14 नवंबर को स्कूल जाने के लिए घर से निकलीं थे,परन्तु स्कूल नहीं गई और लापता हो गई थीं। जिस के बाद पारिवारिक सदस्यों ने इस मामलो में बठिंडा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। जब पुलिस ने इस मामलो की जांच की तो सीसीटीवी में खुलासा हुआ कि दो लड़कियाँ साइकिल पर गोल डिग्गी तक आईं और इस के बाद पैदल रेलवे स्टेशन स्टेशन की तरफ गई थीं। पुलिस द्वारा लड़कियाँ को दिल्ली से बठिंडा आज लाया जा सकता है और उस के बाद पुलिस बड़े खुलासे कर सकती है।