जालंधर (केवल कृष्ण)
द सीनियर सिटीजन एनवायरनमेंट सेवर कमेटी छोटी बारादरी,गोल्डन एवेन्यू की तरफ से स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह मुल्तानी ने कहा कि आज हम अपनी जात, अपनी भाषा, अपने धर्म, अपनी कुरीतियों को पीछे छोड़ कर इकट्ठे हुए हैं। हमारी यह कामना है कि जिस आजादी के लिए अनगिनत देशभक्तों ने कुर्बानियां दी हमे उनकी कुर्बानी को यूं ही जाया नहीं जाने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो सपने हमारे देशभक्त शहीदों ने देखे थे वह हम सबको इकट्ठे होकर बरकरार रखने चाहिए। उनके लिए हम सभी को आने वाली चुनोतियों का इकट्ठे होकर मुकाबला करना चाहिए ताकि अपने देश को अपनी इस प्यारी धरती को प्रगति की तरफ ले जाएं क्योंकि देश की तरक्की में हम सब की तरक्की है।
इस अवसर पर अलग-अलग बुद्धिजीवियों ने अपने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।
संस्था के चेयरमैन डॉक्टर महेंद्र सिंह, महासचिव अमरीक सिंह,कर्नल राजेश सैनी,ऐरी साहब, बलविंदर सिंह, रवि पाठक, ए. एस. राणा सुशील कुमार शर्मा, किट्टू मान, दर्शन सिंह, नरेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, अरविंद कत्याल,नवनूर सिंह, अमरजीत सिंह, हरसुख प्रीत सिंह के अलावा बहुत सारे लोग उपस्थित हुए।