लुधियाना(राजन मेहरा)
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गतदिवस देश के सबसे पुराने आयोध्या विवाद पर विराम लगाते हुए श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाने के पक्ष में आए फैंसले की खुशी में डिवीजन नम्बर 3 चौक पर स्थानीय व्यापारियों वरुण सूद,काला सूद व् अन्यो द्वारा लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की गई।डिवीजन नम्बर 3 चौक पर व्यापारियों द्वारा भगवान श्री राम के भव्य मन्दिर बनने के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के फैंसले की खुशी हेतु लड्डू बांटने का कार्य्रकम रखा गया।कार्यक्रम में शिवसेना हिंदुस्तान व्यापार सेना के जिला प्रधान गौतम सूद विशेष तौर पर पहुंचे।व्यापारियों द्वारा शिवसेना नेता गौतम सूद का मुँहमीठा करवाकर उन्हें भगवान श्री राम के मंदिर की बधाई दी।इस अवसर पर शिवसेना नेता गौतम सूद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा देर से आया दरुस्त फैंसला है जिसका समूह हिन्दू समाज बड़े आदर सम्मान सहित स्वागत करता है।गौतम सूद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैंसले से करोड़ों राम भक्तों की आस्था की जीत हुई है।