जालंधर(रोहित शर्मा)
आज मजेस्टिक क्रिकेट क्लब और हॉक क्रिकेट क्लब के बीच जालंधर कुंज में मैच खेला गया। टॉस जीतकर हॉक क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बलेबाज़ी करने का फैसला लिया। हॉक क्रिकेट क्लब ने मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को 145 रनों के लक्ष्य दिया। लक्षय का पीछा करने उतरे मजेस्टिक क्रिकेट क्लब के सलामी बलेबाज़ अमोल चढ़ा और हरमन बेहतरीन शुरुआत नहीं दे पाए और पहला विकेट अमोल चढ़ा के रूप पे में गिरा, इसके उपरांत 27 रनों के योग पर मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को दो और झटके लग गए और मजेस्टिक क्रिकेट का स्कोर 27 रन पर 3 विकेट पर हो गया। इस लडखडाती हुई पारी को संभालने के लिए क्रीज़ पर बलेबाज़ी करने उतरे मजेस्टिक क्रिकेट क्लब की रीड़ की हड्डी गुरप्रीत सिंह (सोनू) और आल राउंडर अशोक सरंगल की महत्वपूर्ण 95 रनों की बेहतरीन सांझेदारी की बदौलत मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने एक समय मुश्किल लग रहे लक्ष्य को 4 ओवर रहते ही हासिल किया। जिसमें गुरप्रीत सिंह (सोनू) ने हॉक क्रिकेट क्लब के तूफानी गेंदबाज़ विककी को एक ओवर में 3 अचन्चेत छक्के लगाए और उन्होंने तेज़ तरार पारी में 21 गेंदों में 41 रन बनाए जिसमे उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए, अशोक सरंगल ने नाबाद पारी खेलते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया जिसमें अशोक सरंगल ने मिडिल आर्डर के तौर पर 41 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसकी बदोलत मजेस्टिक क्रिकेट क्लब ने चार ओवर रहते ही लक्षय को हासिल किया।एक और महत्वपूर्ण जीत हासिल की। मजेस्टिक क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजों का योगदान हरमन 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट, कमल ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया, अक्षय जैन (गुगु) 2 ओवर 8 रन 1 विकेट, सौरव जैन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट, नगेन्द्र ने 2 ओवर में 26 रन, रिककी संधू 3 ओवर में 16 रन, अशोक सरंगल 1 ओवर 9 रन, अमोल चढ़ा एक ओवर 15 रन। जिसकी बदौलत मजेस्टिक क्रिकेट 5 विकेटों से महत्वपूर्ण जीत हासिल की।
मैच के मैन ऑफ द मैच रहे अशोक सरंगल जिन्होंने मजेस्टिक क्रिकेट क्लब को एक और महत्वपूर्ण जीत दिलाई।