जालंधर (हितेश चड्ढा)
जालंधर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के दिशा निर्देश अनुसार एडीसीपी वन श्रीमती वत्सला गुप्ता तथा पीएसएसी नॉर्थ सुखजिंदर सिंह के निर्देशानुसार थाना डिवीजन नंबर तीन जालंधर के कर्मचारियों को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एसआई मुकेश कुमार ने पुलिस पार्टी सहित सुनील भल्ला उर्फ रिंकू भल्ला पुत्र मनोहर लाल भल्ला निवासी 145 ग्रीन पार्क नजदीक बस स्टैंड जालंधर को अड्डा बस स्टैंड जालंधर के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया जोकि किसी बाहरी स्टेट में भागने की फिराक में था।
कल 19 नवंबर को प्रताप बाग बिजली घर के सामने मनोहर लाल भल्ला, रिंकू भल्ला पुत्र मनोहर लाल भल्ला ने अपने दो साथियों सहित जग्गी नान वाले जसविंदर सिंह निवासी ईएम 62 रस्ता मुहल्ला की हत्या कर दी थी।