नई दिल्ली (हलचल पंजाब)
आप जल्दी में हैं और आपकी ट्रेन बस कुछ ही पलों में प्लेटफॉर्म से रवाना होने वाली है और आप हड़बड़ी में टिकट लेने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं, तो कोई बात नहीं. आप आराम से ट्रेन में जाइये और अपना सफर तय कीजिए. अब आपको कोई टीटीई जुर्माना भरने के लिए परेशान नहीं करेगा. ऐसे यात्रियों को रेलवे ने तोहफा देने के लिए एक उपाय सोचा है और वह उपाय यह है कि यदि आप हड़बड़ी या जल्दबाजी में टिकट नहीं ले पाये, तो आप ट्रेन में सफर के दौरान भी बिना किसी जुर्माने के टिकट बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको किराये के अतिरिक्त राशि का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, रेलवे के इस तोहफे से बिना टिकट यात्रा करने वाले अब बहाने नहीं बना सकते हैं. ट्रेन छूटने के डर से बिना टिकट लिए ट्रेन में चढ़ने वालों के लिए यह बेहद अच्छी खबर है. रेलवे ने अप्रैल से ऐसे लोगों को ट्रेनों में ही टिकट देने की व्यवस्था शुरू कर दिया है. इसके लिए आपको ट्रेन से उतरने की जरूरत नहीं है और न ही इंटरनेट का इस्तेमाल करना है. यात्री ट्रेन में टीटीई से संपर्क कर टिकट ले सकेंगे. यानी टीटीई को देखकर आपको न तो डरना है और न ही बाथरूम में जाकर छुपना है, बल्कि एक जागरूक नागरिक की तरह टीटीई को बताना होगा कि किस कारण से आप बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं. उसके बाद टीटीई आपको टिकट काटकर देगा.
3 thoughts on “हड़बड़ी में अगर आप विदाउट टिकट कर रहे ट्रेन में सफर, तो नहीं भरना पड़ेगा भारी जुर्माना”
Comments are closed.
Pingback: albuterol inhaler generic usa
Pingback: generic viagra cost
Pingback: buy hydroxychloroquine online