जालंधर(केवल कृष्ण)
कोशिश फ्री स्कूल में मेडिकल कैंप लगवाया गया जिसमें विशेष तौर पर वार्ड नंबर 78 के पार्षद जगदीश समराय उपस्थित हुए। श्री समराय ने कोशिश चेरिटेबल सोसाइटी (रजि) के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया जिन्होंने मेडिकल कैंप लगाकर इलाके के लोगों को सुविधा प्रदान की।
उन्होंने कहा कि काफी समय से इस जगह पर फ्री कोशिश स्कूल चला रहे हैं जिस पर सभी बच्चों की पढ़ाई बिल्कुल फ्री है और उनको वर्दी, किताबें और स्टेशनरी और पढ़ाई का समान फ्री दिया जाता है और साथ ही उनके स्वस्थ का भी खास ध्यान रखा जाता है।
उन्होने कहा कि इस तरह कैम्प सभी स्कूलों में समय समय पर जरूर लगने चाहिए।