डेरा बाबा नानक(हलचल नेटवर्क)
ऐतिहासिक कस्बा डेरा बाबा नानक में कल दोपहर के बाद लगातार पड़ी बारिश से मौसम के बदले मिज़ाज कारण जहाँ प्रबंधकों के चेहरों पर निराशा दिखाई दे रही है, वहाँ ही इस कारण यहाँ आने वाली संगतों को भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बारिश के साथ हर तरफ़ कीचड़ दिखाई दे रहा है।
प्रापत जानकारी अनुसार डेरा बाबा नानक में पंजाब सरकार की तरफ से 4.2 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनाई टैंट सिटी इस समय पर जल -थल हो गई है। इस बारिश ने प्रशासन के प्रबंधों की पोल खोल दी है,क्योंकि टैंट सिटी अंदर भी बारिश का पानी खडा है। जिस कारण आज के सभी प्रोगराम रद्द करने पड़े हैं।
ज़िकरयोग है कि डेरा बाबा नानक में श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को ले कर ‘डेरा बाबा नानक उत्सव ’ मनाया जा रहा है और पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहब जी के रास्तो की शुरुआत को ले कर दोनों स्थानों पर संगतें के लिए बड़े प्रबंध किये जा रहे थे।

Scroll to Top