नालागढ़ पुलिस के हाथों एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने नशे के खिलाफ़ छेड़ा गया विशेष अभियान के दौरान कार्रवाई करते हुए सोबन माजरा गांव में एक युवक से 18 ग्राम चिट्टा प्राप्त किया है। पुलिस ने मौके से आरोपी युवक को चिट्टा समेत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कर आगामी जांच शुरू कर दी है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान उन्होंने और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है कि आरोपी युवक कहां से अवैध नशा लेकर आता है और कहां-कहां सप्लाई किया करता था।