जालंधर (हलचल नेटवर्क)
पुलिस ने तरनतारन रोड पर नाकाबंदी के दौरान 3 तस्करों को गिरफ्तार कर 1 किलो 520 ग्राम हैरोइन बरामद की है। एस.एस.पी. अमृतसर देहाती विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि पुलिस को रविवार की रात पता चला कि हैरोइन तस्करी गिरोह इनोवा गाड़ी में सवार होकर तरनतारन रोड पर जा रहा था। थाना चाटीविंड पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई। इस नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने इनोवा गाड़ी को रोका। गाड़ी में सवार द्वारा पुलिस का नाका तोड़ने का प्रयास किया गया, मगर पुलिस ने उनके इस प्रयास को असफल कर दिया। पुलिस द्वारा गाड़ी में सवार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह राणा निवासी गांव दाउके थाना घरिंडा, हरजीत सिंह और उसकी पत्नी मनदीप कौर निवासी गुरु नानक कालोनी तरनतारन रोड को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 1 किलो 520 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रणजीत सिंह राणा कांग्रेस पार्टी का नेता है और ब्लॉक समिति अटारी का सदस्य है। इस समय एक विधायक का नजदीकी साथी है। पूछताछ में सामने आया है कि 23 अगस्त 2013 को थाना घरिंडा पुलिस की ओर से रणजीत सिंह राणा को 9 किलो हैरोइन और 5 किलो नशीला पाउडर समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 26 अप्रैल, 2016 को जमानत पर जेल से बाहर आया है। एसएसपी देहाती विक्रम दुग्गल ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उक्त आरोपितों ने एक ने गिरोह बना रखा था और वह पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन को पंजाब से बाहर सप्लाई करने का काम कर रहे थे।

Scroll to Top