बठिंडा (कमल कटारिया)
नशे की बढ़ रही तस्करी पर नकेल कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाई मुहिम के तहत थाना थर्मल पुलिस ने दो महिलाओं को हेरोइन की तस्करी करते हुए मोके पर गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर गौरवबंस सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने एनएफएल नजदीक नाकाबंदी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिज्ञा पत्नी मोहन सिंह व निकिता पुत्री देव बहादुर निवासी परस राम नगर को 14 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों महिला आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली से किसी टेम्पू चालक से चिट्टा लेकर आई थी जो आगे बेचने की फिराक में घूम रही थी जिन्हें मोके पर हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर गौरवबंस ने बताया कि दोनों महिला आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 97 दर्ज कर लिया है ओर मानयोग अदालत से रिमांड हासिल किया जाएगा। जिनसे ओर भी खुलासे होने की उम्मीद है।