बठिंडा(कमल कटारिया)
कारमल कान्वेंट स्कूल में पहली से आठवीं तक के बच्चों में राखी मेेकिंग कंपीटिशन करवाया गया। मुकाबले में विजेता रहने वाले बच्चों को स्कूल प्रबंधकों की ओर से सम्मानित किया गया। राखी मेकिंग में बच्चों ने बड़े उत्साह से अपने अपनी-अपनी विचारों काे राखी के रूप में पेश किया। मुकाबले के परिरणाम के अनुसार पहली कक्षा के किरतानसी ने पहला, अशरीत कौर ने दूसरा और महताब और गुरप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा दूसरी कक्षा में लक्ष्यदीप और विशाल ने पहला व गुरकिरत ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह तीसरी कक्षा के वनीत सिंह ने पहला, मायक ने दूसरा, गुणताश सिंह व जानवी ने तीसरा स्थान, चौथी कक्षा में अरमानप्रीत ने पहला व भाविश ने दूसरा, पांचवीं कक्षा के धर्मवीर ने पहला और दीक्षा ने दूसरा, छठी कक्षा के अरमानप्रीत ने पहला, मनतोज ने दूसरा और आरजू ने तीसरा स्थान,सातवीं कक्षा के मरिनाल ने पहला, मान्या ने दूसरा और आरजू ने तीसरा स्थान और आठवीं में से अवनीत कौर ने पहला, साक्षी और पायल ने दूसरा और रिदमा शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। मुकाबले में जज की भूिमका प्रिंसिपल सुखदीप कौर, मैडम अनीता, मैडम अमनदीप कौर और मैडम प्रेरणा ने निभाई।

Scroll to Top