जालंधर(विशाल कोहली)
स्थानीय गोपाल नगर में शर्मा परिवार की तरफ से अपने स्व.सपुत्र विकास शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर लंगर लगाया गया। सर्व प्रथम पिता अश्वनी शर्मा व अन्य पारिवारिक सदस्यों ने स्व. विकास शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की ।इस अवसर पर हलचल पंजाब समाचार पत्र के डायरेक्टर सोनू त्रेहन व महानगर के प्रसिद्ध समाज सेवक दविंदर वर्मा विशेष तौर पर उपस्थित थे।
इस मोके सोनू त्रेहन ने कहा कि आज स्व.विकास शर्मा को हम से बिछुड़े एक वर्ष पूरा हो गया है। इस एक वर्ष में ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा जब हमें और उनके परिवार के सभी सदस्यों को उनकी याद न आई हो। उनके जाने के बाद परिवार व हम सब कभी न पूरा होने वाली कमी महसूस कर रहे हैं । श्री त्रेहन ने कहा कि स्व.विकास शर्मा की याद जहां एक ओर हमें और पूरे शर्मा परिवार को कमी का अहसास करवाती है, वहीं सूक्ष्म रूप में हम सभी आज भी उन्हें अपने बीच अनुभव करते हैं। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन।