जालंधर(हलचल नेटवर्क)
अपने JioFi पोर्टेबल 4G राउटर की सेल को बढ़ाने के लिए जियो ने एक नए कैशबैक की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 500 रुपये कैशबैक के तहत मिलेंगे. इस कैशबैक के बाद JioFi डिवाइस की प्रभावी कीमत 499 रुपये हो जाएगी. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने इस पोर्टेबल राउटर की कीमत घटाकर 1,999 रुपये से 999 रुपये कर दी थी.
ये ऑफर 3 जुलाई यानी आज से शुरू हो रहा है और इसके खत्म होने की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. JioFi डेटाकार्ड जियो स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. साथ ही इसकी बिक्री अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी हो रही है.
JioFi कैशबैक ऑफर पाने के लिए ग्राहकों को इस डिवाइस के साथ एक नया पोस्टपेड सिम लेना होगा, जिसे इस डिवाइस में यूज किया जाएगा. इसके बाद कम से कम 199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान सेलेक्ट करना होगा और इसके लिए 12 महीने तक बिल का भुगतान करना होगा. 12 महीने बाद ग्राहकों को क्रेडिट के रूप में 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसका उपयोग अगले बिलिंग साइकिल के दौरान किया जा सकेगा.