जालंधर(विशाल कोहली)
आगामी 21 अक्टूबर को पंजाब की चार विधानसभा क्षेत्रों मुकेरियां, फगवाड़ा, जलालाबाद और दाखा के उप-चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी । उक्त शब्द आल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमेटी के पंजाब प्रधान कमल देव जोशी ने कांग्रेस हाई कमान द्वारा इन सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने के पश्चात कहे। श्री जोशी ने कहा कि कांग्रेस माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सफल नेतृत्व में चलाई जा रही प्रगतिशील तथा कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर चारों उपचुनाव लड़ेगी और भारी अंतर से जीतेगी। इस जीत के साथ साथ यह भी तय हो जाएगा है कि पंजाब में अभी तक कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के कामकाज से लोग खुश हैं और लोग कांग्रेस सरकार से जुड़ रहे हैं। श्री जोशी के अनुसार पिछले चुनावों की तरह जनता प्रदेश मेें विरोधी पार्टियों तथा फिरकापरस्त ताकतों वाली राजनीति को इस बार भी पूरी तरह नकार देगी क्योंकि अकाली-भाजपा गठबंधन का जनाधार पूरी तरह नीचे खिसक गया है। श्री जोशी के मुताबिक उपचुनाव के लिए आल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमेटी की पंजाब इकाई का प्रत्येक पदाधिकारी व सदस्य पूरी तरह तैयार है। श्री जोशी ने अपने कार्यकर्ताओं को अपने अपने चुनाव क्षेत्रों में पूरी सजगता व सक्रियता से जुटने का आह्वान भी किया।
बता दें कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 77 विधायक हैं जबकि शिअद के 13 और आम आदमी पार्टी के 19 विधायक हैं। भाजपा और लोक इंसाफ पार्टी के दो-दो विधायक हैं।