जालंधर(सौरव चोपड़ा)
संत शिरोमणि स्वामी सत्यानंद जी महाराज एवं परम तपस्विनी माँ शकुंतला देवी जी के पुण्य एवं मांगलिक आशीर्वाद से परम श्रद्धेया माँ दर्शी जी श्रीराम शरणम पानीपत के पावन सानिध्य में अमृतवाणी संकीर्तन एवं शुभ- प्रवचन का आयोजन 23 व 24 नवंबर 2019 को सांय 3:15 से 4:30 बजे तक श्री रामशरणम, 185 , सिविल लाइन्स, शास्त्री मार्किट जालंधर में करवाया जा रहा है। परम श्रद्धेया माँ दर्शी जी का आयोजन स्थल पर मंगल आगमन 22 नवंबर को होगा।
इस कार्यक्रम में सभी धर्म प्रेमियों की सहभागिता निश्चित करने के उद्देश्य से श्री रामशरणम की तरफ से महानगर के लगभग सभी प्रमुख स्थानों से निजी बसें चलाई जाएंगी ताकि परम श्रद्धेया माँ दर्शी जी द्वारा अपने प्रवचनों के माध्यम से बहाई जाने वाली प्रभु श्रीराम नाम रुपी गंगा में डुबकियां लगाने के साथ साथ प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।
सत्संग के उपरांत 24 नवंबर 2019 को नाम दीक्षा भी दी जाएगी। श्रीरामशरणम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आप सपरिवार आमंत्रित हैं।