जालंधर (केवल कृष्ण)
श्री राधे राधे पार्क वेलफेयर सोसाइटी दिलबाग नगर बस्ती गुजां की तरफ से धन्यवाद बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर कमलजीत सिंह भाटिया और वार्ड नंबर 45 की पार्षद उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जसपाल कौर भाटिया ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर कमलजीत सिंह भाटिया ने कहा कि वार्ड की किसी भी समस्या को लेकर कोई भी उन्हें सीधा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि वार्ड में सड़कों की सफाई, सीवरेज की सफाई और स्ट्रीट लाइट की कोई भी दिक्कत नहीं आने दूंगा।
इस पार्क के नए नामकरण हेतु भाटिया दंपत्ति के सहयोग की प्रशंसा करते हुए श्री राधे राधे पार्क वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। अग्रवाल परिवार की तरफ से पार्क में लगवाई गई एक्सरसाइज मशीन का शुभारम्भ भाटिया दम्पति द्वाराअपने कर कमलों से किया गया।


इस अवसर पर सोसाइटी की तरफ से गुलशन शर्मा, राजेंद्र नागपाल, वेदव्यास, नरेश बजाज, रजिंद्र सहगल, संदीप बजाज, दर्शन लाल शर्मा, तुषार गांधी, व्यास देव, प्रमोद अग्रवाल, संजीव गुप्ता, जिगरी लाल, सुरेंद्र सिंह, नवीन अग्रवाल, राणा इंदरजीत मिर्जा, बलदेव सिंह बंसल, संजीव गुप्ता, नीरज सबरवाल, नरेंद्र सिंह चीमा, कीमती लाल, अशोक मेहता, आज्ञा कार सिंह, सुनील कुमार, अशोक कुमार वालिया, साहब प्रभुजी, हरप्रीत, मोहन, सतीश कुमार, डॉ इंद्रजीत, रेखा शर्मा, रोजी शर्मा, रीना नागपाल, निशा, सुदेश मेहता, कुसुम रानी, अरुणा सिक्का, हरदीप कौर, ललिता रानी, भारती शर्मा आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Scroll to Top