जालंधर(योगेश कत्याल)
एडीसीपी -2 अश्विनी कुमार तथा एसीपी वेस्ट बृजेंद्र सिंह के दिशा निर्देश अनुसार अपराधियों के ऊपर थाना डिवीजन नंबर पांच का शिकंजा कसते हुए। थाना पांच की पुलिस ने आज हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
थाना पांच के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि एएसआई बलविंदर कुमार पुलिस पार्टी सहित बर्बरीक चौक में नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान एएसआई बलविंदर कुमार के पास एक व्यक्ति आया जिसका नाम नवतेज सिंह पुत्र सरवन सिंह मकान नंबर 3559 गली नंबर 1 संत नगर बस्ती शेख ने बताया तिथि 10/06/2020 को 4:30 शाम को अपने घर से मोटरसाइकिल pb08 ईएफ 8834 पर सवार होकर गाखल पुली अपनी डेरी पर जा रहा था, कि 120 फुटी रोड चिल्ड्रन पार्क के पास बलविंदर सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरचरण सिंह वासी मकान नंबर WQ 276 मोहल्ला चायेआम अपने साथियो साहिल पुत्र रमेश लाल बस्ती शेख और वासु बस्ती शेख सहित रास्ते में तेज़ धार हथियारों के साथ मौजूद था। बलविंदर सिंह उफ सोनू ने नवतेज सिंह का मोटरसाइकिल रास्ते में रोककर तेज़ धार हथियार दिखाकर उसका मोबाइल और जेब से ₹10 हजार छीन लिए। एएसआई बलविंदर सिंह ने थाना पांच में मुकदमा दर्ज कर आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और कौन-कौन सी वारदातों में सम्मिलित है, इसकी पूछताछ की जा रही है। जबकि इनका एक साथी वासु भी फरार है। दोनों आरोपियों पर पहले भी थाना पांच में भी कई मामले दर्ज हैं।
उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन और तेजधार हथियार भी बरामद कर लिए गए।