जालंधर(विशाल कोहली)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कालरशिप योजना में आवेदन की तिथि बढ़ा दी है, अब 21 दिसंबर तक इसमें आवेदन किया जा सकता है, जबकि आवेदन की हार्ड कापी जमा कराने की अंतिम तिथि आठ जनवरी 2021 तय की गई है। सीबीएसई के सिटी कार्डिनेटर डा. रामानंद चौहान ने बताया कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 में पास करने वाली छात्राएं इस स्कालरशिप योजना का लाभ उठा सकती हैं। सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों से कक्षा 10वीं की परीक्षा वर्ष 2020 में पास करने वाली छात्राएं इस योजना में आवेदन कर सकती हैं। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि पहल 10 दिसंबर तय की गई थी, लेकिन बोर्ड ने इसे बढ़ाकर 21 दिसंबर 2020 कर दी है। इस तिथि तक सभी अभ्यर्थी सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं।
ऐसे करें आवेदन
– सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसई डाट एनआइसी डाट इन पर जाएं।
– सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कालरशिप 2020 आरईजी पर क्लिक करें।
– फ्रेश या रिन्युअल पर क्लिक करें।
– एसजीसी-एक्स फ्रेश एप्लीकेशन और रिन्युअल पर क्लिक करें।
– एप्लीकेशन फार्म भरें और प्रमाण-पत्र अपलोड करें।
– प्रिंटआउट लेकर आवेदन सुरक्षित रखें।