नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के रोहतां वाला गांव में एक किसान के खेत में भयंकर आग लगने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने अपने खेत में एकत्रित कर पशुओं का चारा रखा हुआ था अचानक पशुओं के चारे में आग लग गई आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि देखते ही देखते आग ने पूरे पशुओं के चारे को अपनी चपेट में ले लिया घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग नालागढ़ की दो गाड़ियों ने करीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पाया। लेकिन आग लगने के कारण पशुओं का चारा जलकर स्वाह हो गया। आग लगने से किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन आग लगने के कारण किसान को लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है फिलहाल पीड़ित किसान ने सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।