दिल्ली (हलचल नेटवर्क)
आम आदमी पार्टी (आप)के गोकलपुर से विधायक चौधरी फतेह सिंह के खिलाफ दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने का केस दर्ज किया गया है। 16 जुलाई को पटियाला हाउस कोर्ट ने एफआइआर दर्ज कर 23 जुलाई को अगली सुनवाई में कोर्ट में इसकी प्रति पेश करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश पर ही शुक्रवार को नंदनगरी थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द विधायक से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद गिरफ्तारी पर कोई फैसला लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक गोकलपुर निवासी पोलेराम और सुरेंद्र आर्य ने कोर्ट में विधायक के खिलाफ शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव के समय नामांकन में फतेह सिंह ने 12वीं और स्नातक के बारे में गलत विवरण दिया है। उन्होंने न तो वर्ष का जिक्र किया और न ही संबंधित स्कूल और कॉलेज का पूरा नाम दिया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके प्रमाणपत्र फर्जी हैं। उनका कहना है कि 2008 और 2015 में उनकी ओर से विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे में भी काफी अंतर है। इसकी जांच कराई जानी चाहिए। इस पर कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया है।
बता दें कि इससे पहले आप विधायक जितेंद्र सिंह तोमर भी फर्जी डिग्री के मामले में फंस चुके हैं। इस मामले में उन्हें दिल्ली के कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

Scroll to Top