लुधियाना(राजन मेहरा)
लुधियाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब कार में सवार होकर तीन आरोपी अपने ग्राहकों को हीरोइन बेचने जा रहे थे जो पुलिस की मुस्तैदी के चलते काबू आ गए, जिनके पास से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जानकारी देते पुलिस स्टेशन सलेम टाबरी की जांच अधिकारी मनजिंदर कौर ने बताया कि उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई प्रेम सिंह और पुलिस पार्टी के सहयोग से आरोपियों को मोहल्ला पीरू बंदा चौंक सलेम टाबरी से नाकाबंदी के दौरान हिरासत में लिया गया और चेकिंग के दौरान उनसे 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान शिंदरी पुत्र लेट कुलवंत सिंह जो मुल्लापुर का रहने वाला है, दूसरा सनी सिंह पुत्र मिट्ठू सिंह जो संगरूर का रहने वाला है और पवनदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह चौक गांव रछीन का रहने वाला है के रूप में हुई है, जानकारी देते थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लुधियाना में अपने ग्राहकों को नशा बेचने के लिए आते थे, जिन्हें आज मिली गुप्त सूचना पर 100 ग्राम हेरोइन सहित मामला दर्ज कर काबू कर लिया गया, पुलिस द्वारा आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है।