जालंधर/विनोद मरवाहा
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व अकाली-बसपा गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है लेकिन भाजपा अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों को सार्वजनिक नहीं की है। ऐसे में सवाल उठता है कि भाजपा किन वजहों के कारण अपने प्रत्याशियों के नाम को नहीं सार्वजनिक नहीं कर रही है।
माना जा रहा है कि भाजपा किसी तरह के सियायी विवाद से बचने के लिए टिकटों का ऐलान नहीं कर पा रही है। आपको बता दें कि अबकी बार विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों से भाजपा में नेताओं का हुजूम आया है। भाजपा के टिकट पर एक-एक सीट पर कम से कम से दस-दस नेता दोवेदार हैं।
ऐसे में सभी नेता ओं को उम्मीद हैं कि पार्टी उन्हें टिकट देगी लेकिन भाजपा को नए व पुराने नेताओं में बैलेंस बनाकर चलना पड़ेगा। ।

Scroll to Top